साउथ के सुपर स्टार (South Actor) थालापति विजय (Thalapathy Vijay)ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हमेशा अलग तरह की स्टाइल और एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रहने वाले विजय के इस एक्शन से सब हैरान हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने अपने माता-पिता और 11 लोगों पर मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया है. विजय ने अपनी याचिका में कहा,' पिता एसए चंद्रशेखर, मां शोभा समेत 11 लोग मेरे नाम का इस्तेमाल करके किसी सभा का आयोजन या भीड़ नहीं जुटा सकते हैं. उन्होंने मद्रास कोर्ट ऐसा निर्देश देने की मांग की है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी.'
दरअसल विजय के पिता और निर्देशक एसके चंद्रशेखर ने कुछ समय पहले ही एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग में जमा दस्तावेजों में एक्टर के पिता का नाम चुनावी पार्टी में बतौर जनरल सेक्रेटरी दर्ज है. जबकि बीते साल ही एक्टर ने अपना बयान जारी कर कहा था कि 'मेरा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है.'
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरी के आरोप पर आया Sonu Sood का रिएक्शन, कहा- 'कर भला तो हो भला'