लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने अपनी मौत की फेक न्यूज़ पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. महाजन ने कहा कि न्यूज़ चैनल्स ने इंदौर प्रशासन से क्रॉस चेक किए बिना ही मेरे निधन की रिपोर्ट कैसे चला दी. यही नहीं, कांग्रेस सांसद थरूर (Shashi Tharoor) ने भी जल्दबाजी में मुझे श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर दिया. उन्होंने इसकी पुष्टि भी जरूरी नहीं समझी.
दरअसल, फेक न्यूज़ के वायरल होने के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरुवार देर रात ही ट्वीट कर कहा कि ताई एकदम स्वस्थ हैं. भगवान उन्हें लंबी उमर दे.