दिशा रवि को लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज के बयान का कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पलटवार किया है. थरूर ने अनिल विज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि वास्तव में इस तरह की पोस्ट हमारे लोकतंत्र के लिए 'टूलकिट' से ज्यादा खतरनाक है. दरअसल अनिल विज ने ट्वीट कर कहा था कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और. बता दें ट्विटर ने भी ट्वीट हटाने को लेकर की गई रिपोर्ट की जांच की. हालांकि उसके बाद बताया गया कि ट्विटर रूल्स के तहत ट्वीट में हटाने वाली कोई सामग्री नहीं है. इसलिए रिपोर्ट पर हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते.