पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. शनिवार को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने मंहगाई में बेतहाशा हो रहे इजाफे को लेकर सरकार को घेरा. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं. बता दें कि पेट्रोल डीजल के दामों को पर 12वें दिन भी ब्रेक नहीं लगा और इस मसले पर कांग्रेस राजस्थान और मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है.