Assam-Mizoram Police Clash: असम-मिजोरम सीमा विवाद मामले में खुद के खिलाफ FIR दर्ज होने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने प्रतिक्रिया दी है. असम के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर हुई FIR को लेकर कहा कि वो जांच में शामिल होने को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी पूछा कि जब घटना असम की सीमा के अंदर हुई है तो इसकी जांच कोई निष्पक्ष जांच एजेंसी क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ये बात वो मिजोरम के मुख्यमंत्री से भी कह चुके हैं.
बता दें कि सोमवार यानि 26 जुलाई को असम और मिजोरम के बीच भड़की हिंसा को लेकर मिजो पुलिस ने असम के सीएम समेत आईजी और डीआईजी रैंक के कई अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज की है.