असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के लोगों से ऐसी सरकार का चुनाव करने की अपील की है, जो भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि समझती हो. अपने एक वीडियो संदेश में डॉ सिंह ने असम की तरुण गोगोई सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि साल 2001 से लेकर साल 2016 तक असम तरुण गोगोई के नेतृत्व में असम शांति और विकास की राह पर चलता रहा, लेकिन इस वक्त वो इस रास्ते से भटक चुका है. पूर्व पीएम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज को धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर बांटा जा रहा है और आम आदमी के अधिकार छीने जा जा रहे हैं. आपको बता दें मनमोहन सिंह लंबे वक्त तक असम से राज्यसभा के सांसद रहे हैं.