चुनाव आयोग ने सुवेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) को कथित 'हेट स्पीच' ( Hate Speech) मामले में सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया है. पोल पैनल ने सुवेंदु अधिकारी से कहा कि- आयोग आपको सुझाव देता है कि आप ऐसे बयान देने से बचें खासकर तब जबकि मॉडल कोड ऑप कंडक्ट लागू है. आपको बता दें कि नंदीग्राम (Nandigram) में ममता को चुनौती दे रहे उनके पुराने लेफ्टिनेंट सुवेंदु अब भाजपा के पोस्टर ब्वॉय हैं और उन्होंने नंदीग्राम में एक चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को कथित तौर पर 'बेगम' (Begum) कहा था और TMC के चुनाव जीतने को 'मिनी पाकिस्तान' (Mini Pakistan) बनना बताया था.
सुवेंदु के इस आपत्तिजनक बयान को हेट स्पीच करार देते हुए CPI-ML की कविता कृष्णन ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.