रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म '83' का पहला गाने 'लहरा दो' (Song Lehra Do) रिलीज कर दिया गया है. गाने में देशभक्ति का जबरदस्त जुनून देखने को मिल रहा है, जो फैंस को भी जोश से भर देगा. गाने की शुरुआत स्टेडियम से होती है जो दर्शकों से खचा खच भरा हुआ है.
भावुक कर देने वाला ये गाना 83 के रोमांचक सफर की यादें ताजा कर देगा. गाने में दिखाया गया है कि 1983 के विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने जब इतिहास रचा तो प्रशंसकों की क्या प्रतिक्रिया थी.
गाने में वर्ल्ड कप से पहले निराशा और उसके बाद प्रशंसको के जज्बे से मिली खिलीड़ियों की हिम्मत को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अरिजीत सिंह का गाया ये गाना फैंस का दिल जीत रहा है. 'लहरा दो' गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखा है जबकि म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में पूरी टीम की झलक देखने को मिली थी. फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी.
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क और हार्डी संधू जैसे कई सितारे अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें :Atrangi Re का दूसरा गाना Rait Zara Si हुआ रिलीज, सारा अली खान अपनी लव स्टोरी सुनाती आईं नजर