बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) और अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का पहला गाना 'आशिकी आ गई...' (Aashiqui Aa Gayi ) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही यह गाना सुर्खियों में है. अरिजीत सिंह की आवाज में यह रोमांटिक गाना फैंस को दीवाना बना रहा है. सॉन्ग में पूजा और प्रभास की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस गाने को म्यूजिक मिथुन ने दिया है. गाने में पुजा और प्रभास की केमिस्ट्री के सात-साथ बेहतरीन लोकेशन्स भी देखने को मिल रही है. पहली बार बड़े पर्दे पर पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी राधे श्याम में नजर आने वाली है. फिल्म 'राधे श्याम' 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है.
बता दें 'राधे श्याम' एक रोमांटिक साइंस फिक्शन फिल्म है. जिसे लिखा और डायरेक्ट किया है राधा कृष्णा कुमार ने. 'राधे श्याम' की कहानी 1970 के यूरोप पर बेस्ड है. फ़िल्म में प्रभास एक ज्योतिषी के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं पूजा हेगड़े एक प्रिंसेस के रोल में नजर आएंगी. फिल्म को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें :Vijay Deverakonda और अनन्या ने अमेरिका में पूरी की Liger की शूटिंग, Mike Tyson के साथ किया सेलिब्रेट