साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' (Liger) के अमेरिका शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का एलान किया कि फिल्म के अब्रोड शेड्यूल की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट हो गई है. इस पोस्ट में मेकर्स ने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. जिसमें विजय-अनन्या महान बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson ) और फिल्म की टीम के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं.
मेकर्स ने फोटो शोयर करते हुए लिखा-'अमेरिका में माइक टायसन के साथ 'लाइगर' शेड्यूल का रैप-अप हो गया है. टीम ने उनके साथ शूटिंग पर शानदार समय बिताया.'
विजय और अनन्या अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए 13 नवंबर को पूरी टीम के साथ अमेरिका पहुंचे थे. इससे पहले दोनों ने माइक टायसन के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की थी.
बता दें कि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस एक्शन ड्रामा फिल्म को करन जौहर और चार्मी कौर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को मेकर्स कुल 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करेंगे. ये फिल्म अगले साल यानी कि 2022 में रिलीज होगी.
ये भी देखें :The Kapil Sharma Show में पहुंचे Ayushmann Khurrana और वाणी कपूर, सेट पर मचाया धमाल