बॉलीवुड एक्टर राकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वही पत्रलेखा के शादी के दुपट्टे पर लिखा राजकुमार के लिए खास मैसेज भी सभी का ध्यान खींच रहा है. लहंगे पर बंगाली में लिखे इस मैसेज का हिंदी में मतलब है, 'मैं अपना सारा प्यार आपको देने की प्रतिज्ञा करती हूं.'
वहीं फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजकुमा और पत्रलेखा की शादी की अनदेखी तस्वीरे शेयर कर दोनों को बधाई दी. एक तस्वीर में फराह, राजकुमार का साफा बांधती हुई नजर आ रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप उस इंसान से शादी नहीं करते हैं, जिसके साथ आप रह सकते हैं...आप उस इंसान से शादी करते हैं, जिसके बिना आप रह नहीं सकते हैं...राजकुमार राव और पत्रलेखा...तुम लोगों की सबसे खूबसूरत और इमोशनल शादी रही है और मुझे पता है ये ऐसी ही रहने वाली है. लव यू राजू और गोल्डी.'
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाह…क्या लाइन है..लव इट फराह खान'
बता दें राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवम्बर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने चंडीगढ़ में सात फेरे लिए, दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग में कुछ गिने-चुने मेहमान ही शामिल हुए.
ये भी देखें :Mike Tyson संग यादें संजो रहें है विजय देवरकोंडा, Liger के सेट से शेयर की लेजेंड संग तस्वीर