तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म 'लाइगर' (Liger) की शूटिंग के लिए इन दिनों US में हैं. विजय ने दुनिया के मशहूर हेवीवेट चैंपियन बॉक्सर रहे माइक टायसन (Mike Tyson ) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. मंगलवार को विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में माइक टायसन हंसते हुए नजर आ रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में विजय देवरकोंडा दिख रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए विजय ने लिखा, 'यह आदमी प्यार है. हर पल में यादें बना रहा हूं और यह याद हमेशा खास रहेगी. लाइगर वर्सेज द लेजेंड. जब मैंने आयरन माइक टायसन का सामना किया.' दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि इस फिल्म में विजय एक मार्शल आर्टिस्ट का रोल प्ले करते और माइक टायसन के साथ फाइट करते दिखेंगे. लाइगर में विजय देवरकोंडा के ऑपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Dil Bekarar सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज, Raj Babbar और Poonam Dhillon की पर्दे पर हुई वापसी