किसान आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी में तनाव की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इन दोनों नेताओं ने राज्य की गठबंधन सरकार में दरार की अटकलों को खारिज किया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में राजनीतिक स्थिति ठीक है. विपक्ष और मीडिया की अटकलें निराधार हैं. हमारी सरकार मजबूत है. वहीं डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार मजबूत है.