आईपीएल फैंस के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है. बीसीसीआई (BCCI) ने सीजन 14 के बाकी बचे मुकाबले यूएई (UAE) में कराने का फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विशेष आम सभा यानि एसजीएम में ये फैसला लिया गया. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल को इंडिया से यूएई शिफ्ट करने के फैसले पर मुहर लग गई है, हालांकि, तारीखों पर फिलहाल चर्चा का दौर जारी है. जल्द ही इसकी फाइनल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी.
कहा जा रहा है बीसीसीआई ने यह फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि सितंबर -अक्तूबर में भारत में आमतौर पर मौसम खराब रहता. दरअसल, कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. बहराल, 14वें सीजन में कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं. टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ था. अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे.