देहरादून से दिल्ली की दौड़ के बावजूद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए और मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसी ख़बरें हैं कि स्थानीय नेता उन से नाराज थे और इसकी शिकायत पार्टी आलाकामन से भी की गई थी. राजधानी देहरादून से मिल रही ख़बरों के मुताबिक बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें प्रदेश के नए सीएम का नाम तय किया जाएगा. सीएम की रेस में कई चेहरे आगे बताए जा रहे हैं लेकिन एकराय किसी नाम पर फिलहाल बनती नजर नहीं आ रही है. अपने इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले कि बीजेपी में जो भी फैसला होता है वो सामूहिक रूप से लिया जाता है और मेरे बाबत लिए गए फैसले का जवाब दिल्ली से मिलेगा.