संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी और जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में G-23 के नाम से मशहूर कांग्रेस के एक गुट से आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी बैठक में मौजूद रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्र के इस हिस्से के दौरान कांग्रेस की रणनीति किसान आंदोलन, तेल की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आक्रामक तरीके से सरकार को घेरने की है. 8 मार्च से शुरू हो रहा सत्र का ये चरण महीना भर चलेगा.