सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म 'तड़प' (Tadap) का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में अहान शेट्टी के एक्शन अंदाज को देखा जा सकता है. इस ट्रेलर में अहान को एक पावर-पैक अवतार में दिखाया गया है. ट्रेलर के पहले कुछ सेकंड में उन्हें स्टंट करते और तारा सुतारिया के साथ रोमांटिक अवतार में दिखाया गया है. वहीं बाद में उनको जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में अहान और तारा सुतारिया दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 2018 की तेलुगु फिल्म RX 100 की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे अजय भूपति ने निर्देशित किया था. बता दें 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Atrangi Re का नया गाना 'Chaka Chak' हुआ रिलीज, दिखा सारा का देसी अंदाज
हाल ही में फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस से काफी सराहना मिली थी. फिल्म में अहान शानदार एक्शन करते नजर आएंगे. इस फिल्म में दिलजले आशिक़ की भूमिका में दिखाई देने वाले अहान की ये फिल्म एक मसाला एंटरटेनर है. बता दें 'तड़प' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने कर रहे हैं.