Honsla Rakh Trailer: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सोनम बाजवा की अपकमिंग फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया. फिल्म के पोस्टर से ही लोग इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे, खासकर शहनाज के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
बात करें ट्रेलर की तो, 2 मिनट 56 सेकेंड के इस वीडियो में दिलजीत ने कॉमेडी का खूब तड़का लगाया है. वहीं, शहनाज भी दमदार रोल में हैं. इसे देखकर लगता है कि दिलजीत के किरदार को फिल्म में बच्चे नापसंद हैं. पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है, वह बच्चे के सिंगल पेरेंट बनकर उसे बड़ा करते हैं. इस दौरान उनके स्ट्रगल्स फनी ट्विस्ट के साथ दिखाए गए हैं. हौसला रख फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty की बेटी Samisha भाई के साथ योगा करती आईं नज़र, देखिए ये क्यूट वीडियो