बिहार विधानसभा में नीतीश भले ही एनडीए के नेता चुने गए हैं, लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू ने कम सीटें जीती हैं और इसे लेकर वो विरोधियों के निशाने पर भी आ गए हैं.आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सवाल किया है कि महज़ 40 सीटें लेकर कोई शख्स मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है. वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि भले ही नीतीश कुमार सीएम होंगे लेकिन रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ होगा'