पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में पहले TMC छोड़कर BJP में शामिल होने वालों नेताओं की अब फिर से TMC में वापसी का सिलसिला शुरू हो रहा है. CM ममता की करीबी रहीं सोनाली गुहा (Sonali Guha) के बाद अब मालदा के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की सरला मुर्मु (Sarala Murmu) ने TMC में वापस लौटने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से मांफी मांगते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होना उनकी एक गलती थी, इसलिए दीदी को माफ कर देना चाहिए.
बता दें कि TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मालदा के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र से सरला मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवारी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गई थीं.