एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को तीसरे मोर्चे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब देश में तीसरे मोर्चे की जरूरत है और इसके लिए विभिन्न दलों से बातचीत हो रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए CPM नेता सीताराम येचुरी से भी उनकी बात हुई है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अब तक तीसरे मोर्चे को कोई आकार नहीं दिया गया है पर चर्चा जारी है. साथ ही पवार ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में किसी भी दिक्कत की अटकलों को भी खारिज कर दिया. वहीं, कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने को लेकर पवार ने कहा, केरल के सीएम पिनराई विजयन ने उन्हें फोन कर कहा कि इस फैसले से लेफ्ट काफी खुश है.