LPG Price Hike: घरेलू गैस के बढ़े दाम के खिलाफ नाराजगी NDA कुनबे में भी सुनाई देने लगी है. BJP की सहयोगी पार्टी JDU ने मांग की है कि सरकार बढ़े हुए दाम को तुरंत वापस ले. टीवी चैनल NDTV से बात करते हुए पार्टी के नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से किसान, मज़दूर, शहरी गरीब और माध्यम वर्ग सभी परेशान हैं और सरकार को इन सभी पर ध्यान देना चाहिए.
त्यागी बोले कि पिछले एक साल में इतनी बढ़ोतरी पहले कभी नहीं हुई, कहां पेट्रोल है, कहां डीजल... कहां किचन का बिगड़ता हुआ बजट है. ये बहुत चिंताजनक है लिहाजा एक सहयोगी पार्टी होने के नाते हम इसे रोलबैक करने की मांग करते हैं. पार्टी ने इस बात की भी आशंका जताई कि विपक्ष आने वाले चुनाव में इस मुद्दे को हथियार बना सकता है लिहाजा हमें उन्हें कोई मौका नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mamata Govt in SC: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट