कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं है और गांधी परिवार को ही पार्टी के नेतृत्व के बारे में फैसला करना चाहिए. वो बोले कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इस बारे में कोई फैसला करना चाहिए और तीनों मिलकर जो तय कर देंगे पार्टी उसको ही मानेगी. दिग्विजय के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष का विकल्प हैं. आपको बता दें दिग्विजय पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फिर से पार्टी संभालने की पैरोकारी कर चुके हैं.