देश में एक बार फिर जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की मांग तेज होती दिख रही है. बिहार (Bihar) में BJP के सहयोग से सरकार चला रहे मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में जाति आधारित जनगणना करवाने के पक्ष में बड़ा बयान दिया है. CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से लोगों के विकास और कल्याण में मदद मिलेगी. बता दें जाति आधारित जनगणना के मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया है.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया था, लेकिन संसद के मानसून सत्र में सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 2021 की जनगणना जाति आधारित नहीं होगी