सिडनी में कोरोना के बढ़़ते केसों को देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के वेन्यू में अदला-बदली कर सकता है. सिडनी में सात जनवरी से सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा जबकि चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा. ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ की रिपोर्ट की मानें तो ब्रिस्बेन में तीसरा मैच और सिडनी में चौथा मैच आयोजित किया जा सकता है. वहीं सिडनी में वायरस का प्रकोप अधिक होने के चलते आस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों सतर्क हैं.