बंगाल में चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है सियासी हमलों की धार बढ़ती जा रही है. बुधवार को विष्णुपुर में रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में दशकों से बाहरी राज्यों के लोग रह रहे हैं, रोजगार कर रहे हैं पर हमने कभी उनपर 'बोहिरगोटो' यानी बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाया. लेकिन बीजेपी चुनाव के पहले बंगाल की फिजा खराब करने के लिए, यहां तनाव फैलाने के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से भगवा कपड़े पहनने और पान-मसाला खाने वाले गुंडों को यहां भेज रही है. ममता बोलीं कि ये लोग हमारी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं, ये बंगाल में आए बाहरी गुंडे हैं.