मंगलवार को राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कृषि सेक्टर 2-3 पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है.साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि वे किसी से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, वे मुझे छू नहीं सकते लेकिन मार सकते हैं. दरअसल राहुल गांधी ने इस बात का जिक्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस आरोप के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर किसानों को बहकाने का आरोप लगाया था.