तीसरे चरण के मतदान के दौरान लोग बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी का नतीजा है की दोपहर 12 बजे तक पश्चिम बंगाल में 34.7% तो असम में 32.1% वोटिंग दर्ज की गई है. आपको बता दें कि जहां असम में ये मतदान का आखिरी चरण है वहीं बंगाल में अभी पांच चरण और बाकी हैं. आज तीसरे चरण में असम की अंतिम बची 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जबकि बंगाल में 31 सीटों पर मतदान जारी है. दोनों ही राज्यों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्वक तरीके से जारी है और पोलिंग बूथ्स के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. जहां असम में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है वहीं बंगाल में भी मुख्य रूप से लड़ाई बीजेपी और TMC के बीच नजर आ रही है.