भारत के फास्ट बॉलर विनय कुमार अब क्रिकेट की 22 गज की पिच में गेंदबाजी करते नहीं दिखेंगे. विनय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अपने छोटे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बजाय विनय ने घरेलू क्रिकेट में ज्यादा सम्मान हासिल किया है. विनय की कप्तानी में कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरानी कप जैसे घरेलू क्रिकेट के बड़े खिताब अपने नाम किए हैं. भारत के लिए 41 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विनय ने 49 विकेट लिए हैं. दावनगिरी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर विनय ने 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 विकेट लिए है जबकि 141 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 225 विकेट हैं