इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल (IPL) के बीच अचानक ही टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. 64 टेस्ट खेल चुके मोइन अब वनडे (ODI) और टी-20 (T-20) फॉर्मेट में ही नज़र आएंगे. 34 साल के इस ऑफ स्पिनर ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. आपको बता दें कि मोइन की फिरकी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी परेशान किया है. कोहली के खिलाफ मोइन का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में मोइन अली टॉप पर हैं. उन्होंने विराट कोहली को 10 बार आउट किया है. इसके बाद नंबर आता है, इंग्लैड के ही आदिल रशीद (Adil Rashid) का जिन्होंने कोहली को 9 बार आउट किया. तीसरे नंबर पर 8 विकेट्स के साथ इंग्लैंड के ही ग्रीम स्वान (Graeme Swann) हैं. तो वहीं, 7-7 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और नाथन लियोन इस लिस्ट में चौथे-पांचवें स्थान पर आते हैं.
कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर्स
10 - मोइन अली
9 - आदिल रशीद
8 - ग्रीम स्वान
7 - एडम जाम्पा
7 - नाथन लियोन
बहरहाल, मोइन के अचानक टेस्ट से संन्यास के फैसले से उनके फैन्स काफी हैरान हैं. बता दें कि अली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2,914 रन बनाने के अलावा 195 विकेट भी हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL: बैंगलोर ने 54 रनों से मुंबई को रौंदा, T20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट