कूचबिहार हिंसा पर दिलीप घोष के बाद अब BJP नेता राहुल सिन्हा के विवादित बयान को लेकर TMC ने जमकर हमला बोला है. सोमवार को रानाघाट में चुनावी रैली के दौरान CM ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कूच बिहार जैसी हत्याओं की धमकी देने वालों को राजनीतिक रूप से बैन कर देना चाहिए.
बता दें कि दिलीप घोष के बाद अब भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने कहा है कि कूचबिहार 4 नहीं 8 लोगों को गोली मारनी चाहिए थी. इससे पहले बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि अगर भविष्य में भी कोई ऐसा करता है तो कूच बिहार जैसी घटना हो सकती है.