बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)ने एक फोटो शेयर की है जिसके बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. दरअसल टाइगर को 'गणपत' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. टाइगर ने अपने इंस्टा पर चोटिल आंख की फोटो शेयर की है. तस्वीर में टाइगर श्रॉफ की एक आंख मे लगी चोट साफ देखी जा सकती है. उनकी आंख सूजी हुई है, आंख में काले और ब्लू मार्क्स देखे जा सकते हैं. टाइगर ने लिखा है 'Shit happens #ganapath final countdownnn' अब इस फोटो को देख फैंस को टाइगर की फिक्र होने लगी है.
ये भी देखें:Salman Khan ने किया Bajrangi Bhaijaan 2 का ऐलान, कबीर खान बोले, 'अभी स्क्रिप्ट तैयार नहीं'
इन दिनों टाइगर अपनी फिल्म 'गणपत' की UK में शूटिंग कर रहे हैं . टाइगर और कृति की जोड़ी फैंस को एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगी. फिल्म में कृति जस्सी के किरदार में नजर आने वाली हैं. टाइगर और कृति ने बॉलीवुड का सफर एक साथ शुरु किया था. उनकी फिल्म 'हीरोपंती' को काफी पसंद किया गया था.