कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के महा पंचायतों में शामिल होने को लेकर बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि, वो पंचायत में जा रही हैं तो हम किसी को रोक नहीं सकते हैं. दरअसल, महापंचायतों में राजनीतिक दखल के लिए किसान पहले ही मना कर चुके थे. ऐसे में प्रियंका के पंचायत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर टिकैत ने ये जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, हम थोड़ी महापंचायत करा रहे हैं. वे अपनी पंचायत कर रहें होंगे, हमारी यूनियन की नहीं है. उनसे ये पूछने पर कि क्या महापंचायत में जाने वाले किसान नहीं है, तो टिकैत ने कहा कि, कोई जा रहा है और पंचायत का नाम ले रहा है तो पंचायत शब्द पर बैन थोड़ी ना है, पंचायत सभी को करनी चाहिए.