भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिक पेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगे तो टिम पेन ने सधी हुई पारी खेलते हुए 73 रन बनाए. ये पेन की पारी का ही कमाल था कि फर्स्ट इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. अपनी पारी के दौरान पेन ने 10 शानदार चौके जड़े.