ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंगारू टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब पेन टेस्ट टीम से भी बाहर होते नजर आ रहे हैं। साल 2017 में महिला सहकर्मी को पेन ने अश्लील तस्वीरें और भद्दे मैसेज भेजे थे, जो कि कुछ समय पहले वायरल हो गए थे। जिसके बाद पेन को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था। एशेज सीरीज के लिए पेन को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है, लेकिन वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने संकेत दिए हैं कि पेन को एशेज सीरीज में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। घरेलू क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी करते हुए पेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तस्मानिया की तरफ से खेलते हुए महज एक रन ही बना सके।