ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) को लेकर चिंता जाहिर की है. 24 साल लंबे अंतराल के बाद होने वाले इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को प्राब्लम हो सकती है.
टिम पेन ने कहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर जाने को लेकर एक्सपर्ट्स की राय लेना पसंद करेंगे. जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी कई सारी जानकारियां जुटाने के बाद फैसला लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो कुछ खिलाड़ी होंगे जो इस दौरे को लेकर सहज नहीं होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का एक दल अगले महीने पाकिस्तान जाकर सुरक्षा का जायजा लेगा. इसके अलावा ये अधिकारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे. जिसके बाद ही ये तय होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं.