चार दिनों की सियासी उठापटक के बाद आखिरकार उत्तराखंड को उसका नया सीएम मिल ही गया. तीरथ सिह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. बुधवार को देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गय. माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री बुधवार शाम 4 बजे शपथ लेंगे. तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. रावत उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं. विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, केंद्र को दो पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रमेश सिंह पोखरियाल भी शामिल थे. बता दें कि पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया गया है.