पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के बीच राज्य के अलग अलग हिस्सों से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. कूचबिहार के सीतलकुची में TMC और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए. जिनको काबू में करने के लिए मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस बवाल के बीच कूचबिहार में ही TMC उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष फुल सेफ्टी के साथ हेलमेट पहनकर पोलिंग बूथ पहुंचे. जब उनसे इस हेलमेट पहनने का सबब पूछा गया तो वो बोले कि, मैंने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इसको पहन रखा है. दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि टॉलीगंज में BJP के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही है. जिसके बाद वे खुद वहां पहुंचे. इसके अलावा सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर भी हंगामा होने की खबर है.