TMC की ओर से सभी 294 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज दोपहर यानी शुक्रवार को की जा सकती है. कालीघाट से कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी. रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि CM ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें पिछले विधानसभा चुनाव के लिए भी TMC ने उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के लिए शुक्रवार का दिन चुना था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी कहते हैं कि 'दीदी' शुक्रवार को लकी मानती हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है. इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 293 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 211 पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी.