बंगाल के सियासी गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा मुकुल रॉय (Mukul Roy) को लेकर छिड़ी हुई है. पिछले दिनों जब वे कोलकाता में BJP की मीटिंग में नहीं पहुंचे तो इस चर्चा को फिर से पर लग गए. अब TMC सांसद और ममता के करीबी सौगत रॉय (Saugata Roy) ने भी इस संबंध में संकेत दिए हैं. उन्होंने NDTV से कहा कि कई लोग हैं जो अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के साथ संपर्क में हैं और वापसी करना चाहते हैं लेकिन अंतिम फैसला ममता बनर्जी ही लेंगी.
सौगत के मुताबिक दल बदलने वालों को दो हिस्सों सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर (Softliners and Hardliners) में बांटा जाएगा. उनके अनुसार सॉफ्टलाइनर में वे नेता शामिल होंगे, जिन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कभी अपमान नहीं किया. जबकि, हार्डलाइनर्स वो होंगे जिन्होंने सार्वजनिक रूप से उन्हें अपमानित किया है. सौगत ने इसी दौरान ये भी कहा कि दल बदलने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के बारे में काफी गलत कहा लेकिन मुकुल रॉय ने खुलकर मुख्यमंत्री के लिए कोई गलत बात नहीं की है. बता दें कि पिछले दिनों ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक मुकुल रॉय की पत्नी को देखने अस्पताल में भी गए थे. इसके तुरंत बाद अगले दिन PM मोदी ने मुकुल रॉय को फोन किया था.