ममता बनर्जी के करीबी और कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के मुद्दे पर TMC ने ऑल इज वेल दावा किया है. मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु के BJP में जाने की अटकलें थीं लेकिन खुद शुभेंदु ने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है. इस बीच TMC नेता सौगत रॉय, अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर ने उनसे मुलाकात की. इन नेताओं ने उन्हें मना लेने का दावा किया है. ये बैठक उत्तरी कोलकाता के एक स्थान पर करीब दो घंटे तक चली. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय भी मौजूद रहे. सौगत रॉय ने कहा कि मुलाकात सफल रही और सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है.