चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब पार्टी की विधायक वैशाली डालमिया ने आरोप लगाए हैं कि पार्टी के कुछ सीनियर नेता अपने ही लोगों को ठीक से काम नहीं करने दे रहे हैं. राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के पार्टी छोड़ने के बाद वैशाली ने कहा कि शुक्ला लोगों के लिए काम करना चाहते थे लेकिन पार्टी के नेता ऐसा नहीं करने दे रहे थे. बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर वैशाली डालमिया ने कहा कि भविष्य के बारे में वो नहीं बोल सकती लेकिन वो राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखेंगी साथ ही वो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करती रहेंगी.