पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई से दिल्ली में भी गरमाहट दिख रही है. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक केस में पूछताछ के लिए सोमवार को CM ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek banerjee) दिल्ली स्थित ED दफ्तर पहुंचे. इस दौरान अभिषेक ने कहा कि, मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि एजेंसी ने मुझे तलब किया था. मैं जांच एजेंसी का सहयोग करूंगा. उन्होंने कहा कि आरोप साबित हुआ तो खुद को फांसी पर लटका दूंगा.
Aadhar Card: अब पति या पिता का नाम नहीं होगा, रिश्तों की जगह लिखा होगा- 'केयर ऑफ'
दूसरी तरफ अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी पूछताछ के लिए नहीं आई...ED ने उन्हें भी समन किया था. रुजिरा ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घर पर ही पूछताछ करने की अपील की है. इससे पहले कोयला घोटाले (Coal scam) से मिली कथित ब्लैकमनी के आरोपों पर अभिषेक ने बीजेपी और ED कर निशाना साधते हुए कहा था कि, अगर जांच एजेंसियों के पास किसी भी मामले में मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करें. टीएमसी कभी नहीं झुकेंगे आप जो कर सकते हैं करें. बता दें कि कोयला तस्करी को लेकर हुई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में एजेंसी उन्हें नोटिस भेजा था, इसी को लेकर ED उनसे पूछताछ कर रही है.