पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (Petrol price hike) की कीमतों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाते हुए TMC सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया. तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में TMC सांसद साइकिल चलाकर संसद (Parliament) पहुंचे.
पार्टी दफ्तर से संसद भवन तक ये साइकिल रैली (Cycle rally) निकाली गई. साइकिल से संसद तक पहुंचने वालों में पार्टी के राज्यसभा में नेता डेरेक ओ ब्रायन, लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी, अर्पिता घोष सहित अन्य नेता शामिल थे.
बता दें कीमत में वृद्धि के खिलाफ टीएमसी ने 10 और 11 जुलाई को पश्चिम बंगाल में धरना दिया था. TMC लगातार इस मुद्दे का विरोध कर रही हैं.