TMC की सांसद (TMC MP) अर्पिता घोष (Arpita Ghosh) ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को राज्यसभा सचिवालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने अर्पिता घोष के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. अर्पिता घोष के यूं अचानक इस्तीफे की जानकारी TMC के कई बड़े नेताओं को भी नहीं थी. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता ने ममता बनर्जी के निर्देश पर ही इस्तीफा दिया है. उन्हें अब संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें । Mamata Bypoll: भवानीपुर में सिख समुदाय की अपील- 'फिर एक बार, बीजेपी का बहिष्कार'
थियेटर डायरेक्शन और अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी अर्पिता तब विवादों में आई जब मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामा हुआ था. उन पर मार्शलों से उलझने का आरोप लगा था. इसी के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. अर्पिता ममता की करीबी मानी जाती है. उन्होंने साल 2010 से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वे 2019 में बलूरघाट से लोकसभा चुनाव हार गई थीं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें उच्च सदन में भेजने का फैसला किया था.