बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने एक नाटकीय घटनाक्रम में शुक्रवार को सदन से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. त्रिवेदी ने राज्यसभा में आत्मा की आवाज का हवाला दिया और बंगाल में हिंसा की बात कहते हुए बोले कि मैं बंगाल और देश के लिए इस्तीफा दे रहा हूं. खबरों के मुताबिक दिनेश त्रिवेदी बीते कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे और वो जल्द भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. आपको बता दें कि तृणमूल के पुराने सदस्य दिनेश त्रिवेदी कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते रहे हैं, और ममता से अलग राय जताते रहे हैं. कुछ साल पहले भी उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ा था.