नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद से ही TMC नेता और कार्यकर्ता हमलावर हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मंत्री चांदीराम भट्टाचार्य और पार्था चटर्जी ने कोलकाता में चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज कराई है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ममता बनर्जी पर किया गया हमला साजिश के तहत हुआ है, जो पूरी क्रोनोलॉजी सामने आई है उससे ये साबित होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि 9 मार्च को चुनाव आयोग ने DGP का तबादला किया और फिर 10 मार्च को ही उन पर हमला हो गया. उधर पूर्वी मेदनापुर के कलेक्टर विभू गोयल और SP प्रवीण प्रकाश ने नंदीग्राम के उस जगह का दौरा किया जहां CM ममता बनर्जी पर हमला हुआ था. अधिकारियों की टीम ने चश्मदीदों से पूछताछ भी की. दूसरी तरफ गुस्साए TMC कार्यकर्ताओं कदमबागची रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका. यह रेलवे स्टेशन सियालदाह-हसनाबाद लाइन पर स्थित है.