तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने के ठीक एक दिन बाद राज्य के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी ने अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली. राजीव बनर्जी के साथ वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रतिन चक्रबर्ती, पार्थसार्थी चैटर्जी और रुद्रनील घोष ने भी बीजेपी का दामन थामा है. बता दें कि शनिवार सुबह ही सभी नेता बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के साथ विशेष विमान से दिल्ली आए थे. टीएमसी के पूर्व नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाने के बाद अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी को पश्चिम बंगाल में मजबूती मिलेगी.