'बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए' मतलब 'बंगाल को अपनी बेटी चाहिए' तृणमूल कांग्रेस ने ये नया नारा राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी किया है. पार्टी का मानना है कि सीएम ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगी और ये नया नारा सीधे तौर पर वोटरों को आकर्षित करेगा. इस नारे के जरिए पार्टी ये बताने की कोशिश में है कि ममता जहां बंगाल की बेटी हैं तो बीजेपी बाहरी. टीएमसी के इस स्लोगन को डेरेक ओ ब्रायन, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने जारी किया है, जिसे हर गली-मोहल्लों पोस्टर्स और पैंपलेट के जरिए पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.