कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के जज कौशिक चंदा (Justice Kaushik Chanda) की सिंगल बेंच ने ममता बनर्जी की (Mamata Banarjee) उस याचिका पर सुनवाई 24 जून तक टाल दी है जिसमें उन्होंने नंदीग्राम के नतीजे (Nandigram Result, Suvendu Adhikari) को चुनौती दी है. ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. वहीं TMC ने हाईकोर्ट के जज कौशिक चंदा की कुछ तस्वीरें और कागजात जारी कर उनकी नियुक्ति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल (Rajesh Bindal) ने कौशिक चंदा को इस केस की सुनवाई सौंपी है.
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek) ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें जस्टिस कौशिक चंदा बीजेपी के मंच (Judge with BJP Chief) पर बंगाल बीजेपी चीफ के साथ बैठे दिख रहे हैं. डेरेक ने ट्वीट कर लिखा - 'वह व्यक्ति कौन है जो दोनों तस्वीरों में है? क्या उन्हें नंदीग्राम चुनाव मामले की सुनवाई के लिए नियुक्त किया गया है? क्या न्यायपालिका और नीचे गिर सकती है?' तो वहीं TMC के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया - ताज्जुब नहीं है कि यही वो जज हैं जिन्हें नंदीग्राम केस की सुनवाई का जिम्मा सौंपा गया है. दिन ब दिन भारतीय न्यायपालिका की हालत खराब होती जा रही है, क्या इस केस में इंसाफ होगा?
डेरेक ने एक और ट्वीट करते हुए बतौर वकील कौशिक चंदा के कलकत्ता हाई कोर्ट में BJP की ओर से पेश होने के दस्तावेज भी पेश किए. डेरेक ने लिखा- 'ये वो मामले हैं जहां जस्टिस कौशिक चंदा कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के लिए पेश हुए हैं, और अब उन्हें नंदीग्राम चुनाव मामले की सुनवाई का जिम्मा सौंपा गया है.'